ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़े ट्रक से साढ़े चार लाख नगद पार, परचून लोड करने आया था ट्रक, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Oplus_16908288

ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़े ट्रक से साढ़े चार लाख नगद पार, परचून लोड करने आया था ट्रक, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Oplus_131072

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर दोलती देवी धर्मशाला के पास ट्रांसपोर्ट में परचून लोड करने आए खड़े ट्रक से साढ़े चार लाख रुपये चोरी होने की घटना सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घंटाघर रोड स्थित कैलाश ट्रांसपोर्ट में अमानगंज से सिमरिया जा रहा परचून ट्रक कटनी से भी मल लोड करने के लिए आया था। गत रात्री करीब 9 बजे ट्रक का ड्राइवर गाड़ी से उतर कर किसी काम से थोड़ा दूर गया और लौट कर आया तो गाड़ी में रखे साढ़े चार लाख रुपये गायब थे। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Recent Post

🌟मलाईदार कुर्सी🌟 नियुक्ति से पहले ही भूड़सा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन का हो रहा विरोध, पूर्व में पदस्थ रह चुकी वार्डन दोबारा पद पाने लगा रही जुगत, सरपंच एवं ग्रामीणों ने की शिकायत