एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में उत्साह के साथ हुआ पौधारोपण, कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी की पहल
कटनी। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाया और इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के आई.टी. मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज में पर्यावरण संरक्षण और मातृ प्रेम की भावना को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
