जिंदा दो बम के साथ पारधी युवक गिरफ्तार, बरही के जंगल में शिकार की थी तैयारी, बरही बिचपुरा रोड के पास हुआ गिरफ्तार
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्माजी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस टीम ने जिंदा सूअर मार बम के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
आप को बता दें की बरही पुलिस ने अवैध शिकार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो जिंदा देसी ‘सुअर मार’ बम बरामद किए गए हैं। आरोपी इन बमों का इस्तेमाल जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए करने की तैयारी में था। बरही क्षेत्र में लंबे समय से देसी बमों के जरिए जंगली जानवरों के शिकार की शिकायतें मिल रही थीं। इसी बीच बरही पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बिचपुरा- बरही रोड पर एक व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेकर आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बरही बिचपुरा रोड हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी की। वहां एक युवक जो काले रंग की TVS अपाचे बाइक से आते देखा। जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। बरही पुलिस ने उसे चारों ओर से घेरकर मौके पर ही पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान युवक के पास से काले रंग की पन्नी में रखे दो जिंदा देसी ‘सुअर मार’ बम मिले। ये बम सुतली और सफेद धागे से लपेटे गए थे, जो जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाए जाते हैं। पकड़े गए आरोपी छीदिया टोला बिचपुरा निवासी 20 वर्षीय हपले पारधी पिता सनोवर उर्फ निरोध पारधी से दोनों देशी सुअर मार बम एवं अपाचे बाइक जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी बरही, उप. निरीक्षक विनोद कांत सिंह, सउनि. राजेश कोरी, आर. विवेक श्रीवास्तव, आर. गिरवर सिंह, आर. सोनू लाल आर्मो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








