तीन जिलो में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात लुटेरा टीच पारधी कटनी पुलिस की गिरफ्त में, 10 हजार का इनाम था घोषित

Oplus_16777216

तीन जिलो में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात लुटेरा टीच पारधी कटनी पुलिस की गिरफ्त में, 10 हजार का इनाम था घोषित

कटनी। जबलपुर, मैहर, कटनी जिले में रात्रि के समय हाइवे पर राहगीरों के वाहन रोककर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला दस हजार का इनामी लुटेरा टीच पारधी अंततः कटनी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। कुख्यात लुटेरा टीच कर्नाटक राज्य में फरारी काट रहा था। कटनी पुलिस उक्त आरोपी की तलाश कई प्रदेशों में कर रही थी। टीच के ऊपर लूट के 05 गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में स्लीमनाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। ईनामी शातिर अपराधी करन उर्फ टीच पारधी निवासी मदार टेकरी, हरदुआ थाना कुठला जिला कटनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। जबलपुर, मैहर और कटनी सहित विभिन्न जिलों में लूट की घटनाओं में वह सक्रिय था।

यह हुई थी घटना
आप को बता दें 18 जून 2025 को अखिलेश पिता स्व. सुशील कुमार श्रीवास्तव, निवासी मानसरोवर कॉलोनी, थाना माधवनगर को जबलपुर से लौटते समय अज्ञात आरोपियों ने चाकू दिखाकर सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और मोबाइल सहित लगभग 2 लाख 72 हजार की लूट की थी। पुलिस ने विवेचना के दौरान पहले तीन आरोपियों रुआ पारधी पिता कमलेश पारधी, निवासी हरदुआ मदार टेकरी, संजय उर्फ संजू पिता नारायण प्रसाद सोनी, निवासी चडिकानगर, अंकित उर्फ अखिलेश सोनी पिता बृजेश कुमार सोनी, निवासी बालाजीनगर को गिरफ्तार कर इनसे 43.710 ग्राम सोना (कीमती लगभग 4 लाख 50 हजार का बरामद किया था।
हो गया था फरार
मुख्य आरोपी करन उर्फ टीच पारधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। लगातार की जा रही खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है जिसमें उसने जुर्म स्वीकार किया है।
अन्य आपराधिक प्रकरण
आरोपी करन उर्फ टीच पारधी एवं उसके साथियों के विरुद्ध जबलपुर, मैहर और कटनी जिलों में कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं। थाना सिहोरा जिला जबलपुर में धारा 309(4), 311 बीएनएस के तहत, थाना खितौला जिला जबलपुर में धारा 310(2) बीएनएस, थाना मैहर में धारा 309(6) बीएनएस का एवं बस स्टैंड चौकी, थाना कोतवाली कटनी में धारा 309(4) बीएनएस के साथ थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी में धारा 309(6) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post