एनकेजे पुलिस ने 4 लापता लोगों को तलाशकर परिजनों से मिलवाया, अपनो के वापस मिलने पर लौटी चेहरे पर मुस्कान

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा गुम बालक, बालिका, महिला, पुरूष की दस्तयाबी के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे अति पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एन.के. जे. द्वारा अलग अलग टीम गठित की गई। इसी अनुक्रम में गत 23 अप्रैल व 24 अप्रैल को प्रत्येक टीम के विवेचना अधिकारियों द्वारा रवाना होकर गुमइंसानों के वर्तमान निवास एवं कार्यस्थान पहुंचकर अलग अलग स्थान क्रमशः बांदकपुर जिला दमोह, गोविंदगढं जिला रीवा से 2 एवं जिला कटनी से 2 गुमइंसान कुल 4 गुमशुदा को दस्तयाब कर प्रत्येक गुमशुदा को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. अनिल यादव, सउनि केवल उईके, प्रआर. राजकुमार शर्मा, प्रआ. राजेन्द्र सोनी, प्रआर प्रहलाद सैय्याम, प्रआर. प्रमोद सिंह, आर. सुजीत रजक की अहम भूमिका रही।