एनकेजे पुलिस ने नबालिग बालिका को मुंबई से तलाश कर पहुंचाया सुरक्षित घर

Oplus_0

एनकेजे पुलिस ने नबालिग बालिका को मुंबई से तलाश कर पहुंचाया सुरक्षित घर

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में एनकेजे पुलिस को अपहर्ता को तलाश करने में सफलता मिली है।

थाना प्रभारी एनकेजे कटनी के नेतृत्व में बालिका के दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई थी। इसी तारतम्य मे साइबर सेल से प्राप्त टावर लोकेशन के आधार पर थाना एनकेजे में धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज अपहृत नाबालिग बालिका को कल्याण, मुंबई (महाराष्ट्र) से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनो को सुपुर्द किया गया। बालिका के मिलने पर परिजनो ने एनकेजे पुलिस के कार्य की सराहना की है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी उप. निरी. अनिल यादव, सउनि सहपाल परतेती, प्र. आर. राजेश चौधरी, आर. अर्पित पटेल, आर. सुजीत रजक, म.आर. मंजू रजक पुलिस लाईन कटनी, म.आर. सरला चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही।

Recent Post

🌟मलाईदार कुर्सी🌟 नियुक्ति से पहले ही भूड़सा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन का हो रहा विरोध, पूर्व में पदस्थ रह चुकी वार्डन दोबारा पद पाने लगा रही जुगत, सरपंच एवं ग्रामीणों ने की शिकायत