बकरीद पर्व पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई नमाज, स्लिमनाबाद पुलिस ने पर्व को देखते हुए बढ़ाई चौकसी

बकरीद पर्व पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई नमाज, स्लिमनाबाद पुलिस ने पर्व को देखते हुए बढ़ाई चौकसी

Oplus_131072

कटनी। आज बकरीद पर्व के अवसर पर थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों पर मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज अदा की गई। मुख्य नमाज शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में स्कीमनाबाद पुलिस के द्वारा इस अवसर पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी, जिससे नमाज के दौरान शांति और सुरक्षा बनी रही। पुलिस की इस पहल की मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सराहना की है। बकरीद पर्व के अवसर पर सम्पन्न हुई नमाज में साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना स्पष्ट रूप से देखी गई। विभिन्न समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर पर्व की बधाई दी और शांति बनाए रखने में सहयोग किया। स्लिमनाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। प्रशासन की इस अपील का लोगों ने स्वागत किया है और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post