नगर निगम कल मंगलवार को वार्ड स्तर पर आयोजित करेगी जल सुनवाई, नागरिकों की जल संबंधी शिकायतों का होगा समाधान

नगर निगम कल मंगलवार को वार्ड स्तर पर आयोजित करेगी जल सुनवाई, नागरिकों की जल संबंधी शिकायतों का होगा समाधान

कटनी। राज्य शासन और कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देशानुसार शहर में आम नागरिकों की जल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से नगर निगम कटनी द्वारा मंगलवार 20 जनवरी को प्रत्येक वार्ड स्तर पर जल सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार को वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाली जल सुनवाई में आम नागरिक जल आपूर्ति से संबंधित समस्त प्रकार की शिकायतें लेकर उपस्थित हो सकते हैं। साथ ही उन्हें प्राप्त होने वाले जल की गुणवत्ता का परीक्षण कराने हेतु जल नमूने भी ला सकते है। जल सुनवाई के दौरान नगर निगम कटनी के जल प्रदाय शाखा के अधिकारी, प्रशिक्षित कर्मचारी उपस्थित रहकर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। एवं मौके पर जल की गुणवत्ता की जांच करते हुए नागरिकों को निष्कर्ष से अवगत कराएंगे। नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे जल संबंधी शिकायतों को दर्ज कराने एवं पेयजल नमूनों की जांच करानें हेतु मंगलवार को वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाली जल सुनवाई में उपस्थित होकर जल सुनवाई का लाभ प्राप्त करें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟दरिंदे🌟 खेत की तकवारी कर रही आदिवासी महिला बाल बाल बची, अकेले देख घुस गए थे चार बदमाश, महिला की चीख से मची खलबली, भागे दरिंदे, नहीं तो होती शर्मनाक घटना, स्लीमनाबाद हाईवे पर गत रात्रि की घटना…

🌟क्रिकेट गैंबलिंग🌟 माधव नगर के नामी एक दर्जन क्रिकेट बुकियों की ईओडब्ल्यू एवं आयकर से होगी शिकायत, अवैध कमाई एवं संपत्ति की जांच बनेगा प्रमुख मुद्दा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार की कमर तोड़ने के प्रयास…