नगर निगम में छूट के साथ कर जमा करने के लिए बचे है सिर्फ 24 घंटे, मौका गंवाया तो देना पड़ेगा दोगुना टैक्स, राजस्व अधिकारी श्री पाठक ने करदाताओं से की अपील, उठाएं अवसर का लाभ

कटनी। मध्य प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार 31 मार्च तक नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी करदाताओं को उनके संपत्ति कर में विशेष छूट प्रदान की जा रही है। यह झूठ केवल अगले 24 घंटे तक के लिए है। 1 अप्रैल से नगर निगम संपत्ति कर के रूप में दो गुना टैक्स वसूल करेगा।
नगर निगम कटनी के राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए सभी करदाताओं से आग्रह किया कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। करदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर शिविर भी लगाए गए हैं। अगले 24 घंटे के अंदर कर जमा कराने पर करदाताओं को छूट प्रदान की जाएगी। 1 अप्रैल से नगर निगम के द्वारा दोगुना संपत्ति कर वसूलने की कार्यवाही शुरू होगी। उन्होंने लाभ के इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाने शहर के सभी करदाताओं से अपील की है।