सांसद ने निषाद स्कूल की नवनिर्मित बिल्डिंग का किया लोकार्पण, बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में अहम कदम

सांसद ने निषाद स्कूल की नवनिर्मित बिल्डिंग का किया लोकार्पण, बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में अहम कदम

कटनी। दशहरा के पावन अवसर पर खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम द्वारा एक करोड़ पांच लाख रुपए की लागत से निषाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की नव निर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, वार्ड पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना बैनर्जी, डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, जयनारायण निषाद, सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद चावला, सुमन राजू माखीजा, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, रुक्मणी बर्मन, पार्षद संतोष शुक्ला, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पीतांबर तोपनानी, पूर्व पार्षद पार्वती निषाद, राजू माखीजा, विजय डब्बू रजक, कमलेश चौधरी, सीमा जैन सोगानी, सुरेश सोनी, सुनील उपाध्याय, मृदुल दिवेदी, अंकिता तिवारी, मंडल अध्यक्ष रजत जैन, प्राचार्य श्री द्विवेदी, नगर निगम के अधिकारी उपायुक्त शैलेश गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री शैलेंद्र प्यासी, समाजसेवी संजू बैनर्जी, नंदलाल बसरानी, संजय नाकरा, नरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी – सांसद श्री शर्मा
सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा की भवन सर्वसुविधायुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण होने से छात्र- छात्राओं को सुविधा युक्त वातावरण में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान सांसद श्री शर्मा ने शाला प्राचार्य से स्कूल में अध्ययनरत छात्रों की कुल संख्या की जानकारी लेते हुए परिसर में खेल मैदान विकसित करने के साथ ही छात्रों को एनएस.एस एवं एनसीसी में भी सम्मिलित कराने हेतु शासन स्तर से पत्राचार करने के निर्देश दिए। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि इस नवीन शाला भवन से शिक्षा प्राप्त कर छात्र अपने जीवन का परिपक्व निर्माण कर अपने सपने साकार कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने हर छात्र की अलग – अलग विधाओं में रूचि की बात कही जाकर शिक्षकों से इसी दिशा में मार्गदर्शन प्रदान कर छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में भी जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा मुहैया करानें की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इस दौरान उन्होनें छात्रों से अपने व अपने परिजनों के जन्मदिवस के अवसर पर शाला भवन में पौधारोपण कर शाला को हरा- भरा एवं स्वच्छ बनाने की सीख भी दी। इस दौरान सांसद श्री शर्मा नें छात्रा अंशिका पटेल को 12 कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कूटी की चाबी छात्रा को सौपते हुए अंशिका के उज्जवल भविष्य की कामना की।

समाज की प्रगति और उज्जवल भविष्य की सशक्त नींव है शिक्षा – महापौर
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज का यह पल हम सभी कटनी वासियों के लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है। सभी के सामूहिक प्रयासों से छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने हेतु सर्वसुविधायुक्त स्कूल भवन की सौगात प्रदान करने में हम सफल हुए है। छात्रों को कम फीस पर सर्वसुविधायुक्त माहौल में शिक्षा मुहैया करने का यह वादा मेरे संकल्प पत्र में भी शामिल था। शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति और उज्जवल भविष्य की सबसे सशक्त नींव है। जब कम फीस पर सर्वसुविधायुक्त नए शैक्षणिक संस्थान की सुविधा प्राप्त होती है तो वहाँ केवल भवन ही नहीं बनता, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का सुनहरा भविष्य संवारने का द्वार भी खुलता है। इस विद्यालय के लोकार्पण से क्षेत्रीय वार्ड और आसपास के हजारों विद्यार्थियों को बेहतर पठन-पाठन की सुविधा मिल सकेगी। यह विद्यालय कटनी की आने वाली पीढ़ियों के सपनों का सारथी बनेगा। महापौर ने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढाई करते हुए सपनों को साकार कर समाज और देश की सेवा करते हुए कटनी का नाम रोशन करने की बात कही।
महापौर श्रीमती सूरी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विष्णु दत्त शर्मा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में शाला भवन निर्माण संभव होने की बात कही जाकर मंच के माध्यम से उनके अथक प्रयासों से नगर को केन्द्रीय विद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर आभार व्यक्त किया। महापौर श्रीमती सूरी ने नागरिकों की सुविधा हेतु पासपोर्ट ऑफिस की सौगात की मांग रखते हुए, कार्यक्रम में बहुमूल्य उपस्थिति हेतु नगर वासियों की ओर से सांसद श्री शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया तदोपरांत सांसद श्री शर्मा द्वारा नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए कक्षों का निरीक्षण किया।
इन सुविधाओं से परिपूर्ण है बिल्डिंग
नव निर्मित निषाद स्कूल की बिल्डिंग में जी प्लस वन स्ट्रक्चर के सभी आठ कक्षों में छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था है। उच्च गुणवत्ता के खिड़की दरवाजे, लाइट फिटिंग के साथ ही समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं वेंटिलेशन की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बिल्डिंग में छात्रों के आवागमन हेतु पर्याप्त गैलरी के साथ ही छात्रों हेतु पृथक पृथक टॉयलेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के दौरान सुषमा नामदेव, राजकुमारी मौर्य, ममता गुप्ता, शकुंतला गौतम सुनीता तिवारी, सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक छात्र-छात्राएं एवं शाला परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिका सहित भारी संख्या में नागरिकों की मौजूदगी रहीं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post