गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण कराए कार्य, मनरेगा आयुक्त अवि प्रसाद ने विदिशा जिले की ग्राम पंचायत धामनोदा और सलैया का किया निरीक्षण

गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण कराए कार्य, मनरेगा आयुक्त अवि प्रसाद ने विदिशा जिले की ग्राम पंचायत धामनोदा और सलैया का किया निरीक्षण

Oplus_131072

भोपाल। मनरेगा कमिश्नर अवि प्रसाद बुधवार को विदिशा जिले के अल्प प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने दो ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत संपादित कार्यों को देखा और हितग्राहियों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा कमिश्नर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूरा कराने और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

मनरेगा कमिश्नर अवि प्रसाद जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों को देखने बुधवार को विदिशा पहुंचे थे। श्री प्रशाद ने विदिशा जिले की ग्राम पंचायत धामनोदा के ग्राम सलूज और धामनोदा में बनाए जा रहे खेत तालाब और कूप रिचार्ज पिट का निरीक्षण किया। आयुक्त श्री प्रसाद ने धामनोदा गांव में सामुदायिक कुएं का निरीक्षण किया। यहां पर बनाए जा रहे हैं कूप रिचार्ज पिट को देखा। इसके बाद मनरेगा कमिश्नर श्री प्रसाद ग्राम पंचायत सलैया पहुंचे। यहां पर जनसहयोग के पुरानी बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य को देखा। साथ ही ग्राम पंचायत में बनाए जा रहे खेत तालाब और पंचायत में बनाए जा रहे अमृत सरोवर के लिए सिपरी सॉफ्टवेयर की मदद से चिन्हित की गई जमीन और कार्यस्थल का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ, ओपी सनोडिया, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ पंकज जैन, विदिशा जनपद सीईओ गगन वाजपेयी के अलावा एचबी द्विवेदी कंसलटेंट ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया, नवनीत जेम्स जीआईएस एक्सपर्ट Giz संस्था, सुश्री रितिका असिस्टेंट इंजीनियर, सुश्री नूपुर नवानी प्रैक्टिशनर ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया साथ मौजूद रहे।

Recent Post

प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया पुनर्विकसित कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल, सांसद सहित विधायकों व महापौर की मौजूदगी में हुआ साउथ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन