माधवनगर पुलिस ने 13 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को किया सुरक्षित दस्तयाब, परिजन के चेहरे पर लौटी मुस्कान

माधवनगर पुलिस ने 13 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को किया सुरक्षित दस्तयाब, परिजन के चेहरे पर लौटी मुस्कान

Oplus_131072

कटनी। थाना माधवनगर पुलिस ने एक 13 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में हासिल हुई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जबलपुर, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, मुम्बई, दिल्ली में नाबालिक बालक की तलाशी अभियान चलाया और अंततः कटनी नगर से बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया।

पुलिस के मुताबिक गत 18 दिसंबर 24 की दोपहर 12 बजे 13 वर्षीय माधवनगर निवासी बालक घर से बिना बताये खेलने गया था और जब उसके पिता काम से वापस आ रहे थे तब पिता को देख पुत्र, पिता के डर से घर वापस नही गया और रास्ते  से ही कही चला गया। जिसकी तलाश करने पर नही मिलने पर पिता व्दारा थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। माधवनगर पुलिस ने धारा- 137(2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर अपहृत की निरंतर जिला कटनी एवं सीमावर्ती जिलो के साथ साथ जबलपुर, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, मुम्बई, दिल्ली में तलाश कर रही थी। अंततः अपहृत बालक को मुखबिर सूचना पर कटनी नगर से उनि दीपू सिंह कुशवाह ने दस्तयाब किया। प्रारंभिक कार्यवाही के बाद पुलिस ने अपहृत बालक को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया। बालक को सुरक्षित पाकर उसके परिजनो के चेहरे पर राहत और खुशी की मुस्कान लौट आई। बालक के माता-पिता ने पुलिस के प्रयासो की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

इस कार्यवाही में।निरीक्षक अभिषेक चौबे के कुशल नेतृत्व में उनि दीपू सिंह कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। थाना माधवनगर पुलिस लगातार गुमशुदा, अपहृता की दस्तयाबी और बिछडे, अपहृत, गुमशुदा को परिजन से मिलाने में सराहनीय कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में आज भी पुलिस व्दारा किशोर बालक को अपने परिजन से मिलाया गया।

Recent Post

गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी, महापौर ने शासकीय निषाद स्कूल में निर्माणाधीन शाला भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश