शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर लोसपा ने किया प्रदर्शन, लोसपा संरक्षक रघु ठाकुर रहे मौजूद
कटनी। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर की अगुवाई में जुलूस का आयोजन किया गया। खिरहनी फाटक पुलिस चौकी के सामने से जुलूस आरंभ हुआ और बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहर के लोग जुलूस में शामिल हुए। नारेवाजी करते हुए मांग की गई की कटनी में जो मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है वह सरकारी बनाया जाए। जुलूस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिंदेश्वरी पटेल, श्रवण सोनी, डॉक्टर सचिन कुशवाहा, दिवाकर तिवारी, सानू राय, तीरथ राय, बाल्मिक विश्वकर्मा, बेनी पटेल, प्रदीप पटेल, ठाकुर राजेंद्र सिंह, समाजसेवी मनोज निगम, सचिन शर्मा, प्रभात पांडेय, दीपक पटेल उमा कोरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
जुलूस कचहरी चौक में जाकर सभा में परिवर्तित हुआ। सभा को संबोधित करते हुए रघु ठाकुर ने कहा कि हम दो मांगों को लेकर आए हैं। एक ग्राम अमाडी में जिन लोगों ने शासकीय ओर निजी लोगों की जमीन में कब्जा किया है उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई होना चाहिए, उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया कि प्रशासन ने आम रास्ते पर लगा गेट को हटाया और उन पर जुरवाने का आश्वासन दिया है। पर इतना ही पर्याप्त नहीं है अगर इन कब्जधारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी तो इसका प्रभाव समूचे जिले में पड़ेगा और लोग सरकारी जमीन में कब्जा करने से डरेंगे। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल ने कहा कि यह आंदोलन एक चेतावनी है और अभी यह आगे जाएगा। श्री पटेल ने दूसरी मांग कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने की चर्चा करते हुए कहा कि अगर पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा वह एक प्रकार से निजीकरण ही होगा। उन्होंने स्थानीय विधायक के बयान के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा हमारा संघर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए है और हमारे जनप्रतिनिधि विधायक के सम्मान के लिए कटनी वाशी किसी भी हालत में पीपीपी मॉडल स्वीकार नहीं करेंगे।
सभा को मनोज निगम, डॉ सचिन कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। यह भी निर्णय हुआ कि पार्टी 2 अक्टूबर को किसानों के माध्यम से ग्राम सभा में सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्ताव पारित करने के लिए अपील करेगी और जिले से हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री को भेजेंगे। अगर एक माह में यह काम पूरा नहीं हुआ और सरकार ने अपनी घोषणा को नहीं बदला तो लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी मशाल जुलूस निकालेगी और आवश्यकता पड़ी तो कटनी बन्द का आह्वान करेगी।
जुलूस के पहले पार्टी का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक संदीप जयसवाल से मिला और उन्हें अपनी मांगों के तर्क से अवगत कराया। विधायक ने कहा कि हम भी चाहते हैं की सरकारी मेडिकल कॉलेज खुले हम उसका सहयोग करेंगे हम यह भी चाहते हैं कि हमारा जिले में मेडिकल कॉलेज बने कहीं बाहर ना जा पाए। सभा के बाद प्रदर्शनकारी नारा लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर द्वार पर धरना दिया और स्थानिक प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री का नाम पर
ज्ञापन भेजा।
