वाहन चालकों को कानून का पाठ पढ़ाने दलबल के साथ सड़क पर उतरी लेडी शहर कोतवाल, मिशन चौक से जगन्नाथ चौक तक काटे अव्यवस्था फैलाने वालों 26 वाहन चालकों के चालान, अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर सख्त
कटनी। शहर में वाहन चालकों के द्वारा जहां-तहां गाड़ियां खड़ी कर आवागमन को अवरुद्ध किया जाना बेहद आम हो चुका है। मिशन चौक से लेकर जगन्नाथ चौक तक ब्रिज के नीचे खड़ी गाड़ियां मार्ग में व्यवधान उत्पन्न करती रहती हैं। आज इसी बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए लेडी शहर कोतवाल राखी पांडे दलबल के साथ पैदल क्षेत्र में निकली। उन्होंने मिशन चौक से लेकर जगन्नाथ चौक तक ब्रिज के नीचे सड़क पर खड़ी गाड़ियों के चालकों को हिदायत देते हुए उनके चालान कटवाए।
इस दौरान बातचीत करते हुए लेडी शहर कोतवाल राखी पांडे ने कहा कि कटनी शहर में अव्यवस्थित पार्किंग राहगीरों के लिए हमेशा ही परेशानी खड़ी रहती करती रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा सख्त कदम उठाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस लगातार बाजार क्षेत्र में कभी हिदायत तो कभी सख्ती के साथ काम लेते हुए व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रही है। आज इसी क्रम में मिशन चौक से लेकर जगन्नाथ चौक तक पैदल भ्रमण कर ब्रिज के नीचे अवस्थित रूप से खड़े वाहनों के चालान काटे गए। कार्यवाही के दौरान 26 लापरवाह वाहन चालकों पर आर्थिक दंड लगाया गया है। उन्हें हिदायत भी दी गई है कि दोबारा इस तरह की गलती करते हुए अव्यवस्था उत्पन्न करने पर उनके वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही भी की जा सकती है।








