आटो में भरकर ले जा रहे थे अबैध शराब का जखीरा, कुठला पुलिस ने किया जब्त, तीन शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस ने गत 24 को रात्रि भ्रमण के दौरान लमतरा पुराना रेल्वे फाटक ब्रिज के नीचे शराब से भरी ऑटो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस के मुताबिक आटो क्रमांक MP21R1413 लमतरा पुराने ब्रिज के नीचे खड़ा था। जिसमे दो लड़के बीच की सीट मे बोरिया पकड़े तथा चालक की सीट मे एक लड़का बैठा था। तीनों पुलिस को देखकर सकपका गये तथा भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम सोनू भारती पिता चौबे लाल भारती उम्र 23 साल निवासी ज्ञान विद्या मंदिर के पास भारत चौक थाना रंगनाथ नगर कटनी, सौरभ चौधरी पिता बाबू लाल चौधरी उम्र 22 साल निवासी ज्ञान विद्या मंदिर के पास भारत चौक थाना रंगनाथ नगर कटनी एवं रोहित चौधरी पिता रामचरण चौधरी उम्र 30 साल निवासी इंद्रानगर गली नम्बर 5 थाना कुठला का बताया। तलाशी लेने पर आटो में प्लास्टिक की बोरियों में कुल 445 पाव मदिरा प्लेन यानी 80 लीटर 100 मिलीलीटर कीमत 44,500 रूपये व आटो को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से आरोपीगण को जेल भेज दिया गया है।
पूर्व से है आपराधिक रिकार्ड आरोपी रोहित चौधरी के विरुद्ध 10 प्रकरण, सौरभ चौधरी के विरुद्ध पांच प्रकरण और सोनू भारती के विरुद्ध दो प्रकरण थाना कुठला, रंगनाथ एवं कोतवाली थानों में पंजीबद्ध हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।