कटनी दशहरा महोत्सव आयोजन समिति ने जताया सभी का आभार

कटनी दशहरा महोत्सव आयोजन समिति ने जताया सभी का आभार

कटनी। कटनी दशहरा महोत्सव समिति (रजि.) की ओर से दशहरा चल समारोह को भव्य रूप प्रदान करने और गौरव गरिमा के साथ मनाएं जाने के भरसक प्रयास किए गए। महोत्सव समिति कटनी शहर की प्रमुख दुर्गा समितियों को एकजुट करने में सफल रही है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दशहरा चल समारोह ठीक सात बजे पुजारी जी के द्वारा महाआरती कर श्री बजरंगबली मंदिर से शुरू कर दिया । कटनी दशहरा महोत्सव समिति के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि प्रतिमाओं के क्रम को लेकर या रामलीला कमेटी के बीच सद्भाव के वातावरण में दशहरे की शुरुआत हुई । छुटपुट कारणों एवं बारिश के चलते दशहरे में विलंब हुआ लेकिन समितियों के उत्साह और उमंग को बारिश भी डिगा नहीं सकी । कटनी दशहरा महोत्सव समिति के द्वारा दशहरा जुलूस का यूं ट्यूब चैनल के माध्यम से स्टूडियो बनाकर लाइव प्रसारण किया गया जिससे घर बैठे असंख्य लोगों सहित अन्य शहरों के लोगों ने इसे देखा और सराहना भी मिली । दशहरा के एक माह पूर्व से दशहरा महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा दुर्गा समितियों के साथ प्रशासनिक तालमेल एवं सामंजस्य से रूपरेखा तैयार की गई थी जिसमें काफी हद तक समिति अपने उद्देश्यों में सफल रही है। बहुत सी विसंगतियों एवं कमियों में शनै शनै ही सुधार संभव है रातों रात पूर्ण सुधार हो पाना मुश्किल होता है। कटनी दशहरा महोत्सव समिति उन सभी का आभार व्यक्त करती है जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से दशहरा को भव्य बनाने में सहयोग किया है । उन सभी दुर्गोत्सव समितियों का जो चल समारोह में शामिल हुई साथ ही जिला एवं पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, नगर निगम, विसर्जन कुंड एवं MPEB के अधिकारी-कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, निर्णायक मंडल, लाइव स्टूडियो टीम, पत्रकार बंधुओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों, संरक्षक एवं संचालन समिति का दशहरा महोत्सव आयोजन समिति हृदय से आभारी है।आप सभी के सहयोग से ही यह ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह सफलतापूर्वक निर्विघ्न तरीके से भव्य रूप में संपन्न हो सका।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post