कटनी के व्यापारी मनोज कश्तवार और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत, गोसलपुर रामनगर के पास हुई घटना

कटनी। गोसलपुर रामनगर के पास कार पलटने से कटनी के व्यवसायी मनोज कस्तवार और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रघुनाथ गंज निवासी मनोज कस्तवार अपनी पत्नी के साथ जबलपुर शादी में शामिल होने गए थे और आज सुबह अपनी शिफ्ट कार क्रमांक एम पी 21 सीबी 1645 से वापस कटनी लौट रहे थे। इसी दौरान गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मनोज कस्तवार और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही सराफा बाजार में शोक व्याप्त हो गया। बताया जाता है कि मनोज कस्तवार गहोई समाज के कई संगठनों से जुड़े हुए थे।