मुख्‍यमंत्री और केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के प्रस्‍तावित कटनी प्रवास के मद्देनजर विधायक, कलेक्‍टर एवं एसपी ने लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा

मुख्‍यमंत्री और केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के प्रस्‍तावित कटनी प्रवास के मद्देनजर विधायक, कलेक्‍टर एवं एसपी ने लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा

कटनी। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण, रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा का शुक्रवार 23 जनवरी को कटनी प्रवास प्रस्‍तावित है। मुख्‍यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के प्रस्‍तावित प्रवास के मद्देनजर बुधवार को विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, कलेक्‍टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्‍वकर्मा ने झिंझरी स्थित होमगार्ड मैदान में पहुंचकर सभा स्‍थल की व्‍यवस्‍थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिला भाजपा अध्‍यक्ष दीपक टंडन सोनी, अपर कलेक्‍टर नीलांबर मिश्रा, संयुक्‍त कलेक्‍टर जितेन्‍द्र पटेल, डिप्‍टी कलेक्‍टर प्रदीप मिश्रा, उपायुक्‍त नगर निगम शैलेष गुप्‍ता, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी मुकेश महोबे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण शारदा सिंह, तहसीलदार अतुलेश सिंह, सीईओ जनपद पंचायत कटनी प्रदीप सिंह सहित अन्‍य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को झिंझरी होमगार्ड मैदान में होने वाली जनसभा में जन-निजी भागीदारी आ‍धारित चिकित्‍सा महाविद्यालय का शिलान्‍यास करेंगे। इसके अलावा जिले में संचालित अन्‍य कई विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। कलेक्‍टर श्री तिवारी के निर्देश पर सभा स्‍थल परिसर में विभिन्‍न शासकीय विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟दरिंदे🌟 खेत की तकवारी कर रही आदिवासी महिला बाल बाल बची, अकेले देख घुस गए थे चार बदमाश, महिला की चीख से मची खलबली, भागे दरिंदे, नहीं तो होती शर्मनाक घटना, स्लीमनाबाद हाईवे पर गत रात्रि की घटना…

🌟क्रिकेट गैंबलिंग🌟 माधव नगर के नामी एक दर्जन क्रिकेट बुकियों की ईओडब्ल्यू एवं आयकर से होगी शिकायत, अवैध कमाई एवं संपत्ति की जांच बनेगा प्रमुख मुद्दा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार की कमर तोड़ने के प्रयास…