ग्राम मुहास में आयोजित लोक सुनवाई में कलेक्टर श्री यादव ने सुनीं 60 ग्रामीणों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव गुरुवार को विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत मुहास में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। कलेक्टर श्री यादव ने यहां आस-पास के क्षेत्रों से पहुंचे 60 ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
फौती नामांतरण करवायें
लोक सुनवाई के दौरान रीठी तहसील निवासी भारतलाल चौधरी पिता लालमन चौधरी ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पिता का स्वर्गवास होने के बाद मैंने तहसील कार्यालय में फौती नामांतरण हेतु आवेदन दिया था। लेकिन तहसीलदार द्वारा फौती नामांतरण करने हेतु इश्तहार प्रकाशित करवाने हेतु कहा है। मेरी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से मैं इश्तहार का प्रकाशन करने में असमर्थ हूँ। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार को निश्चित समयावधि में शिकायत का निराकरण कराने के निर्देश दिए।
भू-स्वामी का नाम जुड़वायें
ग्राम पटेहरा निवासी चंद्रभान लोधी पिता रामरतन लोधी ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम पटेहरा के पटवारी हल्का नंबर 15 रा.नि.म. बड़गांव अंतर्गत स्थित खसरा नंबर 88, 146/2, 151, 231/2, 231/4 कुल किता 13 कुल रकवा 8.05 हेक्टेयर भूमि पूर्व में रामकुमार, कोमल प्रसाद, चंद्रभान, उदयभान, कमलाबाई, मिथला बाई, रामरतन, सियाबाई वेबा रामरतन के नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज थी लेकिन वर्तमान अभिलेख में केवल रामकुमार पिता रामरतन का नाम दर्ज है। शेष अन्य खातेदारों का नाम बिना किसी आधार एवं आदेश के विलोपित कर दिया गया है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने एसडीएम को मामले की जांच कर निश्चित समयावधि में शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए।
सही तरीके से नहीं बन रही नाली
ग्राम बड़गांव के ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए कहा कि शांतिनगर मुहल्ले में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। साथ ही इस निर्माण कार्य की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने पीडब्ल्यूडी विभाग को समय-सीमा में शिकायत का निराकरण करने निर्देशित किया।
घरेलू ट्रांसफार्मर लगवायें
मुहास ग्राम के ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से कलेक्टर श्री यादव से मांग की कि विद्युत आपूर्ति हेतु 1 किमी दूर से तार खींचकर लाना पड़ता है। जिससे पर्याप्त बोल्टेज नहीं प्राप्त होता। साथ ही दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। इसलिए श्मशान घाट में लगे 25 केवी के किसान ट्रांसफर की जगह 63 केवी के घरेलू ट्रांसफर लगवाये। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने विद्युत विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
अवैध कब्जा हटवायें
ग्राम मुहास निवासी जमुनाबाई पति स्व. जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए कहा कि शासन द्वारा हमें इंदिरा आवास योजना के तहत 1983 में प्लॉट नंबर 1 का पट्टा प्रदान किया गया था। जिस पर हम काबिज है। परंतु रामकुमार पटेल द्वारा हमारे गेट के सामने पड़ी शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर चाय की दुकान संचालित की जा रही है। साथ ही धीरे-धीरे कब्जा बढ़ाया जा रहा है। जिससे हमारे आने-जाने का रास्ता संकीर्ण होता जा रहा है। विरोध करने पर गाली-गलौज एवं मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार को मौका मुआयना कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।