मोटर साईकिल चोर माधवनगर पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ में दो मोटरसाइकिल चोरियों का खुलासा, बाइक चुराने के बाद नंबर प्लेट बदलकर चला रहे थे बदमाश
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनव विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर निरी. अभिषेक चौबे के नेतृत्व में वाहन चोरी करने वाले को चंद घण्टो में गिरफ्तार करने में माधवनगर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि विगत 17 अगस्त 2025 को प्रार्थी मोहम्मद मारून पिता मोहम्मद मयुनुद्दीन उम्र-40 वर्ष निवासी-वेस्ट लैण्ड लखेरा थाना रंगनाथनगर जिला कटनी ने थाने आकर बताया कि 17 अगस्त 25 को दोपहर 01 बजे वह अपनी मोटरसाईकल क्रं MP21MG1242 होण्डा एचएफ डिलक्स से बाम्बे होटल कैम्प गया था। अपनी मोटरसाईकल को होटल के बाहर खडी करके अंदर नाश्ता करने चला गया। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी मोटर साईकिल चोरी कर ली गई। रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई एवं आरोपी मिन्टू उर्फ अश्वनी पांडे पिता अरूण कुमार पांडे उम्र-32 वर्ष निवासी ग्राम पहाडी निवार थाना माधवनगर जिला कटनी के कब्जे से मोटरसाईकल क्रं MP21MG1242 होण्डा एचएफ डिलक्स जप्त की गई। पूछताछ में आऱोपी द्वारा अपने साथी सोनू वंशकार पिता गिरधारी लाल वंशकार उम्र-32 वर्ष निवासी पहाडी थाना माधवनगर जिला कटनी के साथ एक अन्य मोटर साईकिल थाना माधवनगर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया गया। मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स काले रंग की जिसको आऱोपी सोनू वंशकार एवं रज्जन चक्रवर्ती के द्वारा मोटर साईकिल में दूसरा अन्य नम्बर नम्बर प्लेट बदलकर MP 21 MC 3715 लिखवाकर चला रहे थे। जिसे आरोपी सोनू वंशकार के कब्जे से जप्त किया गया। एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल में निरूद्ध किया गया है। कार्रवाई में थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्वाही में थाना प्रभारी माधवनगर नरी.अभिषेक चौबे, उनि.दिनेश करौसिया, प्र.आऱ. आशीष श्रीवास, आऱ. लोकेन्द्र सिंह, अभय यादव की आपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
