महाकाली मंदिर प्रांगण में युवा दुर्गा उत्सव समिति ने श्रद्धा भाव से किया आयोजन, अंतिम दिवस आयोजित हुआ भंडारा

महाकाली मंदिर प्रांगण में युवा दुर्गा उत्सव समिति ने श्रद्धा भाव से किया आयोजन, अंतिम दिवस आयोजित हुआ भंडारा

कटनी। शारदेय नवरात्र के अवसर पर श्री राम जानकी हनुमान वार्ड स्थित महाकाली मंदिर प्रांगण में युवा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य व विशाल दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई नौ दिन विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही दशहरे पर हवन, पूजन व कन्या भोज उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
दुर्गा पूजा उत्सव को सफल बनाने में समिति के दिन्नू बर्मन हलवाई, आनंद तिवारी, रिंकू बर्मन, प्रिंस पांडे, अनीश तिवारी, दिवाकर उपाध्याय, अजीत कोरी, रत्नेश सोंधिया, विक्की सोंधिया, विपिन विश्वकर्मा, राकेश निषाद, पंकज दाहिया, पुष्पेन्द्र दाहिया, राजा बर्मन सहित स्थानीय महिलाओं का विषेश सहयोग रहा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post