माधवनगर थाना क्षेत्र के कछगंवा ग्राम में एक परिवार के सदस्यों पर लाठी से हमला, गाड़ी अलग करने के बहाने से घर के बाहर बुलाया और पति-पत्नी, नानी की कर दी पिटाई

माधवनगर थाना क्षेत्र के कछगंवा ग्राम में एक परिवार के सदस्यों पर लाठी से हमला,  गाड़ी अलग करने के बहाने से घर के बाहर बुलाया और पति-पत्नी, नानी की कर दी पिटाई

Oplus_131072

कटनी। जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिझंरी पुलिस चौकी के ग्राम कछगंवा मे मवेशी को मारने के विवाद पर एक पक्ष ने दुबे परिवार के सदस्यों पर जमकर हमला बोल दिया।  चांडक चौक वर्धमान हॉस्पिटल में उपचार करा रहे ग्राम निवासी धर्मेंद्र सोनू दुबे ने बताया कि गांव के ही एक समुदाय के व्यक्ति ने मवेसी को मार दिया था। उनकी पत्नी पूजा दुबे ने शिकायत की तो दूसरे पक्ष के लोग रात में लाठी, डंडा लेकर घर पहुंच गए। धर्मेंद्र ने बताया कि गाड़ी सड़क से अलग करने के बहाने मुझे घर से बाहर बुलाया। मैने जैसे ही दरवाजा खोला मुझे घसीट कर रोड पर लाठियों से पीटने लगे।बीच बचाव करने आई उनकी पत्नी पूजा दुबे और आजी नानी के साथ भी जमकर मारपीट की गई। पूजा दुबे ने बताया कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए और शरीर में बहुत चोट पहुंची है। पति-पत्नी दोनों निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। वही झिझंरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत ने बताया कि दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।

Recent Post

🌟प्यार का पंचनामा🌟 अलंकार ज्वेलर्स संचालक की बेटी ने पति पर लगाए झूठे आरोप, पति संदीप विश्वकर्मा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, जांच की रखी मांग, कहा- मेरे पास हैं आरोप झूठे साबित करने वाले साक्ष्य, पढ़े क्या है माजरा