दानापुर पुणे एक्सप्रेस में वेंडर ने यात्रियों पर चाकू से किया हमला, घायल यात्रियों को ले जाया गया अस्पताल, रेल यात्रियों की सुरक्षा ताक पर

कटनी। दानापुर पुणे एक्सप्रेस में अवैध वेंडर के द्वारा चाकू बाजी किए जाने की घटना सामने आई है। चाकू बाजी की घटना में ट्रेन में यात्रा कर रही महिलाएं और पुरुष घायल हुए हैं। घायलों की शिकायत के आधार पर जीआरपी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है जब अवैध वेंडर ने इस तरह से कटनी स्टेशन या फिर यात्री ट्रेन में चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया हो। इसके पहले भी इस तरह के गंभीर मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद जीआरपी पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण अपराधिक तत्वों पर अंकुश नहीं लग सका सका।
सूत्रों के मुताबिक मैहर से दानापुर पुणे एक्सप्रेस ट्रेन में सवार निवासी बासा पथरिया के पुरुष एवम महिला पर चलती ट्रेन में अवैध वेंडर ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है की इस घटना में तीन महिला एवं एक पुरुष यात्री घायल हुआ है। जिन्हे कटनी जीआरपी पुलिस द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया की दानापुर पुणे एक्सप्रेस की घटना सामने आई है। जिसमे पैंट्री कार के वेंडर से यात्रियों का विवाद हुआ और किसी नुकीली चीज से वेंडर ने उन पर हमला कर दिया। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया है। इस मामले में घायल यात्रियों ने बताया की ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से पानी बेचने वाले वेंडर से बातचीत हुई और उसने ट्रेन की चेन पुलिंग की कुछ अन्य उसके साथी भी ट्रेन में आ गए और उन्होंने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें हमारे साथ तीन महिला और एक पुरुष घायल हुआ। ट्रेनों में प्रयागराज की लगातार भीड़ चल रही है जिसको लेकर कुछ अवैध वेंडर भी ट्रेनों में सक्रिय है। जिन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे उनके हौसले बुलंद है।