अगर स्कूली बच्चों या नाबालिकों को पान, गुटका, तंबाकू या नशे का सामान दिया तो फिर तुम्हारी खैर नहीं, माधव नगर पुलिस ने डीएवी एसीसी में चलाया नशा मुक्ति अभियान, स्कूल के इर्द-गिर्द मौजूद ठेले टपरे वालों को दी हिदायत

अगर स्कूली बच्चों या नाबालिकों को पान, गुटका, तंबाकू या नशे का सामान दिया तो फिर तुम्हारी खैर नहीं, माधव नगर पुलिस ने डीएवी एसीसी में चलाया नशा मुक्ति अभियान, स्कूल के इर्द-गिर्द मौजूद ठेले टपरे वालों को दी हिदायत

कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में माधव नगर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने अपनी टीम के साथ डीएवी एसीसी स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया एवं स्कूल के आसपास मौजूद पान ठेले वालों एवं टपरे वालों को सख्त लहजे में बच्चों को नशे का सामान न बेचने की हिदायत दी।
अभियान को लेकर बातचीत करते हुए माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा के निर्देश पर अभियान चला कर जन जागरूकता फैलाने के प्रयास माधव नगर पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं। अभियान के तहत आज डीएवी एसीसी स्कूल में बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी गई एवं उन्हें व उनके परिजनों को नशे से दूर रहने की समझाइस दी गई। जागरूकता के साथ सतर्कता बरतते हुए स्कूल स्टाफ एवं बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई एवं यह भी प्रयास किए गए की स्कूल के आस पास मौजूद ठेले पान टपरों या फिर अन्य दुकानों से बच्चों को नशे का सामान न बेचा जाए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

अगर स्कूली बच्चों या नाबालिकों को पान, गुटका, तंबाकू या नशे का सामान दिया तो फिर तुम्हारी खैर नहीं, माधव नगर पुलिस ने डीएवी एसीसी में चलाया नशा मुक्ति अभियान, स्कूल के इर्द-गिर्द मौजूद ठेले टपरे वालों को दी हिदायत