यूनियन बैंक मैनेजर और टॉडलर्स अकादमी को नगर निगम का नोटिस, यदि कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्रीय पार्षद बिट्टू दर्ज कराएंगे एफआईआर
कटनी। कटनी के बीडी अग्रवाल वार्ड में यूनियन बैंक गली है जहां पर यूनियन बैंक द्वारा और टॉडलर्स एकेडमी स्कूल द्वारा लगातार खुले में मल मूत्र बहाया जाता है। जिसको लेकर नगर निगम ने इन्हें नोटिस भी जारी किया है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई भी सुधार इनके द्वारा नहीं किया जा रहा। एक ओर यूनियन बैंक जैसा बैंक जिसको अरबो रुपए का ट्रांजैक्शन कटनी वासी करते हैं और वह एक छोटा सा पाइप नहीं लगा पा रहा है, और आम जनमानस के ऊपर मल मूत्र बहा रहा है। जिससे आम जनमानस परेशान हो रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद एडवोकेट बिट्टू द्वारा व्यक्त किया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर इनके द्वारा सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही संपादित कराई जाएगी।
