मैं कर दूंगी पुराने गहनों को नया जैसा, पुराने गहने चमकाने के नाम पर 2 लाख की ठगी, बड़वारा की घटना, महिला ठग ने वारदात को दिया अंजाम

Oplus_16908288

मैं कर दूंगी पुराने गहनों को नया जैसा, पुराने गहने चमकाने के नाम पर 2 लाख की ठगी, बड़वारा की घटना, महिला ठग ने वारदात को दिया अंजाम

​कटनी। जालसाजों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला बड़वारा थाने के ग्राम नायक सलैया का है, जहाँ एक महिला ने ठगी की एक शातिर कला का उपयोग करते हुए घर में रखे लाखों के जेवरात पार कर दिए। वारदात घटित करने के बाद आरोपी महिला बड़े आराम से रफू चक्कर हो गई, इतने दिन बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग अब तक नहीं लग पाया।
23 वर्षीय ​शिकायतकर्ता मधु राय पिता जगदीश प्रसाद राय, निवासी ग्राम नायक सलैया ने पुलिस को बताया कि 9 जनवरी 2026 की दोपहर करीब 1 बजे उनके घर एक अज्ञात महिला आई, जिसने झांसा दिया कि वह पुराने सोने-चांदी के आभूषणों को साफ कर उन्हें नए जैसा चमका सकती है। ​पीड़िता उसकी बातों में आ गई और उसने अपने पुराने आभूषण महिला को दे दिए। महिला ने छल-कपट का सहारा लेकर करीब दो लाख रुपये कीमत के जेवरात अपने कब्जे में लिए और मौके से फरार हो गई।
​पीड़िता की शिकायत पर बड़वारा पुलिस ने 12 जनवरी 2026 को मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी महिला के खिलाफ ​भारतीय न्याय संहिता BNS की धारा 318(4)
​IPC की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में खलबली मची हुई है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि इस तरह की ठगी करने वाला कोई गिरोह जिले में सक्रिय हो और ऐसी वारदातें फिर से अंजाम दी जाए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post