नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण शिविर में सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित, दिशा दिव्यांग समिति की अनूठी पहल

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण शिविर में सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित, दिशा दिव्यांग समिति की अनूठी पहल

Oplus_131072

कटनी। अमीर गंज क्षेत्र में दिशा दिव्यांग समिति के जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर पाल के निज निवास पर सम्पन्न हुए विशाल नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण शिविर में जिले के दिव्यांग जनों के साथ साथ जरूरत मंद क्षेत्रीय लोगों ने भी श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट से आये कुशल और दक्ष चिकत्सकों के अनुभव का नि:शुल्क लाभ उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दिशा दिव्यांग समिति कटनी इकाई द्वारा अपने संगठन की ओर से आयोजित किये गये उक्त शिविर में  202 मरीजों के नेत्रों का नि:शुल्क परीक्षण के उपरांत 109 लोगों को मौके पर ही नि:शुल्क चश्मा वितरित किया गया। शिविर में पहुंचे अनेक ऐसे मरीज भी थे जिन्हें दवाईयां और ड्राफ़्स मुफ्त प्रदान किया गया। 9 मरीज ऐसे भी आये थे, जिन्हें चिकित्सक मंडल के सदस्यों द्वारा आपरेशन कराने की सलाह दी गयी। किसी दिव्यांग समिति द्वारा जनता-जनार्दन के हित में आयोजित किये गये इस अनूठे और अत्यंत लोक कल्याणकारी शिविर का उदघाटन करने पहुंचे दिव्यांग बल के प्रांतीय संरक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा दिशा दिव्यांग समिति द्वारा आयोजित इस बहु आयामी कार्य की खुले मन से प्रशंसा करते हुए समिति के एक एक सदस्य द्वारा शिविर की सफलता हेतु किये गये अदभुत और अनुकरणीय श्रम पर उन्हें धन्यवाद दिया। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर रोरी, इत्र और फूल माला से समिति के सचिव संदीप रजक और कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कोरी द्वारा मां भगवती का विधिवत श्रृंगार करने के उपरांत किया गया। शिविर में नेत्र परीक्षण कराने पहुंचे सैकड़ो लोगों के समुचित और ससम्मान ढंग से बैठने और उनके जलपान से लेकर स्वरूचि भोजन तक की संपूर्ण व्यवस्था दिशा दिव्यांग समिति के सदस्यों द्वारा की गयी थी। दिशा दिव्यांग समिति द्वारा आयोजित कराये गये, इस महत्वपूर्ण और लोगों के नेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण शिविर की सर्वत्र गरिमामयी चर्चा है। सभी लोग दिव्यांगों के जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर पाल और उनके टीम के सदस्यों की सदभावना पर संतोष व्यक्त करते हुए उनकी परोपकारिता से जुड़ी इस सोच को नमन कर रहे है। इस अवसर पर साईट सेवर इण्डिया के पदाधिकारी गणों ने भी दिशा दिव्यांग समिति कटनी के सदस्यों की इस अनुकरणीय पहल का स्वागत किया।

Recent Post