हरसिमरनप्रीत कौर ने संभाली जिला पंचायत की कमान, निगमायुक्त सुश्री परिहार ने सौंपा दायित्व

हरसिमरनप्रीत कौर ने संभाली जिला पंचायत की कमान, निगमायुक्त सुश्री परिहार ने सौंपा दायित्व

कटनी। जिला पंचायत की नवागत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने आज 3 अक्टूबर को जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। निगमायुक्त तपस्या परिहार ने जिला पंचायत सीईओ सुश्री कौर को प्रभार सौंपा। उल्लेखनीय है की गत 27 सितंबर को राज्य शासन द्वारा हरसिमरनप्रीत कौर का स्थानांतरण अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के पद पर किया गया था। सुश्री कौर, मध्यप्रदेश कैडर की वर्ष 2018 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी हैं। इसके पूर्व 15 सितंबर 2025 को राज्य शासन द्वारा जिला पंचायत कटनी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत (IAS,2018) का स्थानांतरण अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल किया गया था। गौरतलब है कि कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा 22 सितंबर को नगर पालिक निगम कटनी की आयुक्त तपस्या परिहार को नगर निगम के साथ जिला पंचायत की सीईओ के पद का प्रभार सौंपा था। तभी से सुश्री परिहार निरंतर निगमायुक्त के साथ जिला पंचायत सीईओ के दायित्वों का निर्वहन कर रही थीं।
कर्मचारियों ने किया स्वागत
पदभार ग्रहण करने के तत्काल पश्चात जिला पंचायत की नवागत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर का स्वागत जिला पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट करके किया। जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय लेते हुए दायित्वों की जानकारी ली एवं कार्यों की प्राथमिकताएं बताई। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post