भगवान महावीर स्वामी एवं भगवान सुपार्श्वनाथ जी की हुई भव्य आगवानी

भगवान महावीर स्वामी एवं भगवान सुपार्श्वनाथ जी की हुई भव्य आगवानी

कटनी। राकेश जैन कक्का ने बताया की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व हुकुमचंद जैन द्धारा निर्मित श्री 1008 चंद्र प्रभ दिगंबर जैन बंगला मंदिर मे नवीन प्रतिमा का आगमन हुआ। आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज ससंध के सानिध्य मे जबलपुर मे पंचकल्यायक प्रतिष्ठित कर श्री 1008 महावीर भगवान एवं 1008 सुपार्शनाथ भगवान के कटनी नगर आगमन पर भव्य आगमनी बंगला मंदिर बाहुबली कॉलोनी एवं समस्त जैन समाज बड़े जैन मंदिर से होती हुई कांच मंदिर हीरागंज से बंगला जैन मंदिर मे प्रवेश हुआ। उसके बाद अभिषेक एवं लघु शांति धारा की गई। कल सुबह 8.30 बजे सोमवर को नवीन प्रतिमाओ का मस्तिका अभिषेक 108 मंत्रो द्धारा एवं बड़ी शांति धारा मुनि श्री 108 पदम सागर जी के सानिध्य मे सम्पन्न होंगी।
भव्य जुलुस मे विजय जैन बंगला मंदिर, विजय जैन विश्व, राजकुमार जैन, विमल जैन, शांति कुमार, पप्पू जैन, प्रवीण जैन, ऋषभ जैन, रज्जन जैन य संजय जैन, सोनू जैन, आराधना जैन, रोशनी जैन, कल्पना जैन, आभा जैन, तारा जैन, ब्रम्हाचारनी रूचि जैन, मंजू जैन, स्मृति जैन, रमेशचंद भजन सागर, सतीश जैन, बिहारी जैन, तरुण जैन, अंकुर जैन, आदित्य जैन, लाभांश जैन, पूर्वी जैन, दीपाली जैन, पिंकी जैन, संगीता जैन, रेखा जैन, सरोज जैन, गुड़माला जैन, पुष्पा जैन, चंदा जैन, स्मृति जैन सुचिता जैन, पप्पी जैन, अंजू जैन पलक जैन, रितु जैन सहित समस्त बंगला परिवार बाहुबली कॉलोनी के धर्म प्रेमी बंधु शामिल रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post