ट्रांसपोर्टर की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रांसपोर्ट में चालक ने लगाई थी फांसी, ड्रायवर को आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाला ट्रांसपोर्टर व सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में

ट्रांसपोर्टर की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रांसपोर्ट में चालक ने लगाई थी फांसी, ड्रायवर को आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाला ट्रांसपोर्टर व सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में

Oplus_131072

कटनी। विगत दिनों कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अविनाश ट्रांसपोर्ट में हुई चालक की मौत के मामले में कुठला पुलिस ने ड्रायवर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आप को बता दें की विगत 30 मई 2025 को पुरैनी स्थित अविनाश रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट के बाथरूम में राजेश दुबे पिता रामसनेही दुबे उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पडरी जमोडी जिला सीधी के द्वारा फाँसी लगाने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर कुठला पुलिस पहुँची और घटना स्थल को सील करते हुए मर्ग पंजीबद्ध कर जाँच की गई। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। दूसरे दिन 31 मई 2025 को परिजन आये जिनकी उपस्थिति में मृतक राजेश दुबे के शव का पंचनामा एवं पीएम कार्यवाही 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ कराया गया। डॉक्टर्स द्वारा मृतक की मौत फाँसी लगाने से हुये श्वासावरोध के कारण होना अभिमत दिया गया। मर्ग जाँच में पाया गया कि मृतक राजेश दुबे अविनाश रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट पुरैनी में ड्राईवर था। अविनाश रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट पुरैनी के प्रोपराईटर सतीश चंद्र रावत एवं उनके कर्मचारी मनीष शिवहरे, शिवम विश्वकर्मा द्वारा 9.5 टन लोहे की सरिया की बिक्री, चोरी का आरोप लगाते हुये मृतक से चोरी की हुई सरिया बिक्री की रकम वापस करने का लगातार दबाब बनाकर मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे थे। जिसके कारण मजबूरन मृतक राजेश द्विवेदी ने आत्मघाती कदम उठाते हुये गत 30 मई 2025 को दिन में करीब 3 बजे अविनाश रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट पुरैनी के कार्यालय के अंदर बने शौचालय में बेंटीलेशन की राड में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सतीश चंद्र रावत, मनीष शिवहरे, शिवम विश्वकर्मा के द्वारा मृतक राजेश दुबे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। जिसके पश्चात मामले के आरोपी सतीश चंद्र रावत पिता हीरालाल राव उम्र 53 वर्ष निवासी गली नम्बर 3 पन्ना मोड साई मन्दिर, मनीष शिवहरे पिता संतोष शिवहरे उम्र 25 वर्ष निवासी कुठिलगवा थाना अमदरा जिला मैहर और शिवम विश्वकर्मा पिता रामसुजान विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी सलैया थाना बड़वारा को गत 01 जून 2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश करने पर जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र व उनकी टीम उप निरीक्षक विनोद सिंह, के के सिंह, सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, राहुल मिश्रा, अजय यादव, रामेश्वर सिंह, नन्दकिशोर अहिरवार, भगवत चौधरी, आरक्षक दुर्गेश सिंह, सतेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, अजय पाठक, बालकृष्ण तिवारी व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post