पर्व के दौरान अपराधियों पर नकेल कसने बाकल थाना प्रभारी ने किया पैदल मार्च, संदिग्ध ठिकानों की कराई जांच

कटनी। होली एवं रमजान पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गत रात्रि बाकल थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च कर परिस्थितियों का जायजा लिया।
जानकारी देते हुए बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने बताया कि आगामी होली पर्व एवं रमजान को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना तथा चौकी प्रभारियों को सक्रिय रूप से कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में निगाह बनाए रखने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत लगातार बाकल पुलिस क्षेत्र में गस्त कर व्यवस्था बनाते हुए अपराधिक तत्वों को कड़ा संदेश देने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि होली पर्व के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी घटना घटित न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के गुंडे बदमाशों एवं अपराधिक तत्वों को चेक करते हुए उन्हें हिदायत दी जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया जाएगा या फिर किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।