महिला थाना प्रभारी की सूझबूझ से नाबालिग बालिका सकुशल पहुंची घर वापस, नाराज होकर निकल गई थी घर से

कटनी। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व्दारा नाबालिग बालक बालिकाओ के गुमशुदगी के प्रकरणो में गंभीरता पूर्वक लेते हुये आपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक दस्तयाबी किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं उपपुलिस अधीक्षक प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में लगातार निर्भया पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। आज निर्भया पेट्रोलिंग के दौरान एक नाबालिग बालिका बाजार में बैग लिये घूमते मिली, जो पुलिस को देखकर डर रही थी। जिसको पास बुलाकर महिला थाना स्टाफ व्दारा पूछताछ करने पर उसने बताया की सह घर से नाराज होकर बिना बताये घर से निकल गई है। बालिका से उसके पिता का मो.न. लेकर बात करने पर पता चला की पिता अपनी बेटी के गुमने की रिपोर्ट करने निवार चौकी गया था। जिन्हे बालिका के मिलने की जानकारी देकर थाना तलब किया गया। पिता के थाने आने पर बालिका को उसके पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस की सक्रियता के चलते नाबालिग बालिका के साथ कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो पाई और उसे सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपनी बेटी को सकुशल पाकर उसके पिता एवं परिवार के सदस्यो ने थाना प्रभारी महिला थाना एवं अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी महिला थाना निरी. मंजू शर्मा, सउनि प्रमोद गौतम, सउनि सुनील वर्मा, प्रआर. सुनीता सिंह, आर. सोमनाथ कुर्मी, म.आर. नमता खरे की अहम भूमिका रही।