एक्शन मोड में जिला प्रशासन, नेचर्स स्कूल और डीएवी कैलोरीज स्कूल पे पहुंचा जांच दल, शासन के निर्देशों का पालन कराने कलेक्टर का सख्त रुख, निजी स्कूलों में हड़कंप

एक्शन मोड में जिला प्रशासन, नेचर्स स्कूल और डीएवी कैलोरीज स्कूल पे पहुंचा जांच दल, शासन के निर्देशों का पालन कराने कलेक्टर का सख्त रुख, निजी स्कूलों में हड़कंप

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को पुस्तकों और फीस के संबंध में प्राइवेट स्कूलों से संबंधित मिली शिकायतों के बाद जिला प्रशासन द्वारा सख्त रुख़ अपनाया गया है।

निजी स्कूलों की जांच के लिए कलेक्टर ने  4 सदस्यीय जांच दल गठित किया है, जो शुक्रवार को भी दो निजी स्कूलों में पहुंचा।इस दल ने प्राइवेट विद्यालय नेचर्स स्कूल और डीएवी कैलोरीज स्कूल का औचक निरीक्षण किया।

जांच दल में शामिल तहसीलदार दिलीप तिवारी, बीईओ तनुश्री जैन, सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरि और शिक्षा प्रभारी विवेक दुबे ने प्राइवेट स्कूलों में पहुंच कर  पुस्तक, गणवेश और विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस का पोर्टल में अपलोड की गई जानकारी से सत्यापन किया।

जांच दल ने विद्यार्थियों से भी रुबरु चर्चा कर जानकारी का सत्यापन किया गया।रिकॉर्ड देखे गए, बच्चों के बैग से भी उपलब्ध जानकारी का सत्यापन किया गया। साथ ही विद्यालय द्वारा संचालित पुस्तकों, फीस स्ट्रक्चर, गणवेश आदि का सूचना पटल पर चस्पा होना एवं उसका भी सत्यापन किया गया। जांच दल द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों एवं पालको से भी चर्चा कर जानकारी का सत्यापन किया गया।

Recent Post

🌟मेरी मर्जी🌟 जुहला यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी का अजब कारनामा, तड़के बाईपास पर वाहन चालकों से वसूली, वीडियो कवरेज कर रहे पत्रकार पर हमला, पत्रकार की खड़ी गाड़ी का काटा ई-चालान, शासन के रोक के बावजूद वसूली जारी

🌟बदल रहा शहर🌟 नगर निगम के प्रयासों से बदल रही शहर की तस्वीर, सौंदर्यीकरण को लेकर मिशन चौक ओवर ब्रिज के पिलर एवं दीवारों पर की जा रही आकर्षक चित्रकारी, महापौर के नवाचार की हो रही चहुं ओर सराहना