हनुमान जयंती पर देव प्रभाकर नगर विकास एवं रखरखाव समिति ने निकाली शोभायात्रा, झिंझरी स्थित दुर्गा मंदिर में हुआ आयोजन

कटनी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देव प्रभाकर नगर विकास एवं रखरखाव समिति द्वारा झिंझरी स्थित दुर्गा मंदिर से हनुमंत महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दद्दा धाम हनुमान मंदिर तक सभी श्रद्धालु लोग नाचते गाते और हनुमंत महाराज की जय जय कार करते चल रहे थे।
मंदिर में शोभायात्रा पहुंचने के पश्चात भगवान श्री की 108 हनुमान चालीसा से स्तुति की गई। तत्पश्चात कलयुग के प्रत्यक्ष भगवान लालजी सरकार की आरती और दद्दाधाम परिवार के द्वारा 56 किस्म के नैवेद्य का अर्पण किया गया।