किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें, त्योहारों को देखते हुए माधवनगर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन, अति पु अधीक्षक डॉ संतोष डोहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत द्वारा अगामी त्यौहार होली रमजान के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए और त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के द्वारा अपील की गई।
इस दौरान रूपेंद्र सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जाएंगे ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा सकें। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी अपने सुझाव दिए और कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि पुलिस समय पर कार्रवाई कर सके।