किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें, त्योहारों को देखते हुए माधवनगर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें, त्योहारों को देखते हुए माधवनगर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन, अति पु अधीक्षक डॉ संतोष डोहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत द्वारा अगामी त्यौहार होली रमजान के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए और त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के द्वारा अपील की गई।

इस दौरान रूपेंद्र सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जाएंगे ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा सकें। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी अपने सुझाव दिए और कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि पुलिस समय पर कार्रवाई कर सके।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

कटनी में आस्था का सागर उमड़ा, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व, बाबाघाट, छपरवाह में श्रद्धालुओं की भीड़, पारंपरिक गीतों से गूंजे घाट, व्रतियों ने मांगी परिवार की सुख-समृद्धि की कामना

🌟खुल्लमखुल्ला🌟 प्रतिष्ठ उद्योगपति महेंद्र गोयनका ने केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पत्र, वन्य जीवों के शव मामले में खुद उठाई उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग, विधायक संजय पाठक पर साधा निशाना, पढ़े पत्र के जरिए क्या बोले गोयनका…