सृजन की एसबीआई में सहायक प्रबंधक के पद पर हुई पदस्थापना
कटनी। आयुध निर्माणी कटनी मे सेवारत नागेंद्र नाथ शाह के पुत्र सृजन कुमार शाह को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सहायक प्रबंधक के पद पर चयन हुआ है। श्री शाह मंगल नगर कटनी के निवासी है, जिन्होंने कड़ी मेहनत, धैर्यता व लगनशीलता रखते हुए उपलब्धि हासिल की है। एसबीआई में सहायक प्रबन्धक के पद पर उन्हें नवी मुंबई शाखा पर रखा गया है। चयन होने से उनके शुभचिंतक माँ श्रीमती सुनीता शाह, भाई ऋषभ शाह, चाचा रामनाथ शाह, अरविंद सिंह धुर्वे, पूर्णेश उइके, सोहन लाल चौधरी, धर्मेन्द्र गुप्ता, सतीश गुप्ता, अजीत नारायण, हरी लाल रैदास आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैl
