होली पर्व की व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त नीलेश दुबे ने जारी किया आदेश, नागरिकों से की अपील, शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं होली

कटनी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 13 मार्च होलिका दहन, 14 मार्च को धुरेड़ी एवं 16 मार्च को भाईदूज त्यौहार उत्साह उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इन पर्वों पर सतर्कता एवं संवेदनशीलता बनाए रखने के साथ-साथ जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कटनी नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने आदेश जारी करते हुए सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। नगर निगम द्वारा होली पर्व की संपूर्ण व्यवस्थाओं निगरानी के लिए पवन कुमार अहिरवार उपायुक्त को प्रभारी अधिकारी व राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
आयुक्त ने होली पर्व को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों एवं वार्डों में बंद स्ट्रीट लाइट को चालू कराते हुए प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने,परंपरागत स्थान एवं मांग होने पर टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने ,मुख्य मार्ग स्थान गली मोहल्ला जहां पर होलिका दहन किया जाना है वहाँ विशेष साफ सफाई चूने की लाइन व दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखने हेतु फायर ब्रिगेड वाहन को 24 घंटे तैयार रखते हेतु होलिका दहन डामरीकृत/सीमेंटीकृत सड़कों में ना हो इस हेतु समितियों से संपर्क कर होली दहन के स्थानों में मिट्टी रेत की व्यवस्था किए जाने के साथ साथ होलिका दहन सड़क के मध्य या विद्युत पोल के समीप ना हो इस हेतु अतिक्रमण दस्ते को शहर में निरंतर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। निगमायुक्त श्री दुबे ने शहर के सभी नागरिकों से रंगों के पर्व होली को शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ को मनाए जाने की अपील की है।
