निगम सम्मिलन सम्पन्न, सदन में सर्वसम्मति से निगम बजट अंगीकार- मनीष पाठक

निगम सम्मिलन सम्पन्न, सदन में सर्वसम्मति से निगम बजट अंगीकार- मनीष पाठक

Oplus_131072

कटनी। नगरपालिक निगम कटनी का 19 मई 2025 का स्थगित सम्मिलन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में आज प्रारंभ किया गया। बैठक प्रारंभ होने पर सदन में निर्धारित एजेंडो पर विस्तुत चर्चा प्रारंभ की गई। प्रस्ताव क्रमांक 2 बजट पर चर्चा प्रारंभ की गई। विस्तृत चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से बजट अंगीकार किया गया।

आयोजित बैठक में ट्रेड लायसेंस हेतु निर्धारित वार्षिक शुल्क राशि में संशोधन, बृद्वि एवं कर योग्य सम्पत्ति मूल्य व समेकित कर तथा उपभोक्ता प्रभार की दरों में वृद्धि के संबंध में चर्चा उपरांत पूर्ण जानकारी के साथ आगामी बैठक में रखे जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

सदन हुआ भावुक

बैठक के दौरान पार्षद नामावली के अनुसार सुश्री शुसीला कोल द्वारा प्रथमबार आसंधी पर बैठकर परिषद संचालन की अध्यक्षता की कार्यवाही की गई। सुश्री शुसीला कोल द्वारा आसंधी ग्रहण करनें पर सदन के सदस्यों द्वारा उन्हे शुभकामनाएं दी गई।

अंत में नगर पालिक निगम कटनी में कार्यरत कर्मचारी श्रीमती कुसुम बाई सोंधिया एवं 12 जून को अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना में यात्रियों के निधन होने पर दिवंगतगत आत्मा की शाति हेतु दो मिनट का मौन रख कर शोक श्रद्वांजली अर्पित की गई।

Recent Post

🌟मलाईदार कुर्सी🌟 नियुक्ति से पहले ही भूड़सा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन का हो रहा विरोध, पूर्व में पदस्थ रह चुकी वार्डन दोबारा पद पाने लगा रही जुगत, सरपंच एवं ग्रामीणों ने की शिकायत