भूमिप्रकट शारदा देवी मंदिर में आस्था और भक्ति का संगम, महापौर ने पार्षद साथियों के साथ किए दर्शन, भजन-कीर्तन में हुई शामिल
कटनी। नगर में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण के बीच महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी गुरुवार को अपने पार्षद साथियों के साथ भूमिगत शारदा देवी मंदिर पहुँचीं। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत माता शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा नगर की सुख-समृद्धि, शांति एवं विकास की कामना की। दर्शन-पूजन के उपरांत महापौर सहित सभी जनप्रतिनिधि मंदिर परिसर में आयोजित भजन-कीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। भक्तिमय वातावरण में गूंजते भजनों के बीच श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की। महापौर ने भजन-कीर्तन के माध्यम से धर्म, संस्कार एवं सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर महापौर एवं पार्षदों ने भंडारे में पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया तथा श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद भी किया। इस दौरान महापौर ने मंदिर समिति के सदस्यों की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों को निरंतर बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान पार्षद शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव सहित अन्य मंदिर समिति के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने माता शारदा से नगर की निरंतर प्रगति, सुख-शांति एवं खुशहाली की प्रार्थना की।








