कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व कार्यों व प्रकरणों में तेजी लाने के दिए निर्देश, कार्यों की हुई समीक्षा

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिए कि गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ राजस्व कार्यों और प्रकरणों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री यादव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा के दौरान दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहीं।
कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राजस्व अभिलेख में अमृत सरोवरों को दर्ज करने तथा आरसीएमएस पोर्टल पर नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी, सेचुरेशन, आधार बैंक लिंकिंग, सेल्फ रजिस्ट्रेशन और आधार ई-केवाईसी की भी समीक्षा की।
कलेक्टर ने वक्फ संपत्तियों के सत्यापन और उनके वामसी पोर्टल में दर्ज करने की भी तहसीलवार समीक्षा की। कलेक्टर ने सीमांकन और फार्मर आईडी रजिस्ट्री आदि मामलों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों में लंबित दो वर्ष एवं पांच वर्ष से अधिक अवधि के लंबित आवेदनों में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही नामांतरण एवं बटवारा प्रकरणों में आदेश उपरांत संशोधित खतरे की प्रति प्रकरण में संलग्न कर निराकरण सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
बैठक में एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, विजयराघवगढ़ महेश मंडलाई, बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया और ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उइके सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अधीक्षक भू-अभिलेख डॉ. राकेश कुमार उपस्थित रहे।