कलेक्टर श्री यादव ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा -निर्देश

कलेक्टर श्री यादव ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा -निर्देश

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा त्रैमासिक निरीक्षण के तहत सोमवार 7 अप्रैल को कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन सदन पहुंचकर ईव्हीएम वेयर हाउस ,स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं निर्वाचन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

कलेक्टर श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय के कार्यों का जायजा लिया तथा संधारित रजिस्टर का अवलोकन करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों की जांच कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सौरभ अग्रवाल, आम आदमी पार्टी के अनिल सिंह संगर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ईश्वर बहरानी और जिला कोषायल अधिकारी अरविंद सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

Recent Post