ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाइन एवं ग्रे वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम निर्माण हेतु कलेक्टर श्री यादव ने 194 लाख रूपयों से अधिक की दी प्रशासनिक स्वीकृति

ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाइन एवं ग्रे वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम निर्माण हेतु कलेक्टर श्री यादव ने 194 लाख रूपयों से अधिक की दी प्रशासनिक स्वीकृति

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की मांग, नागरिकों की बुनियादी आवश्यकताओं और सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले की पांच जनपद पंचायतों की 20 ग्राम पंचायतों में सीवर लाइन एवं ग्रे वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम के निर्माण हेतु 194 लाख 36 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृतियां जारी की है।

स्वच्छ भारत मिशन एवं 15वें वित्त की राशि से होंगे कार्य

कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति के मुताबिक स्वच्छ भारत मिशन एवं 15 में वित्त की राशि से ग्राम पंचायतों को राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि स्वच्छ भारत मिशन एवं 15वें वित्त की राशि से विकलनीय होगी।

क्रियान्वयन एजेंसी

कलेक्टर श्री यादव ने संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्माण कार्य कराए जाने हेतु क्रियान्वयन एजेंसी अधिकृत किया है। निर्माण एजेंसी को प्रशासकीय स्वीकृति में जारी निर्देशों, प्राक्कलन, निर्धारित ड्राइंग, कार्य की गुणवत्ता, तकनीकी मानकों के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने, ऑडिट आपत्तियों के निराकरण, इस दौरान अभिलेख उपलब्ध कराए जाने, भंडार क्रय नियमों का पालन करने, कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड लगाने हेतु उत्तरदाई होगी। समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराए जाने की दिशा में लागत बढ़ने की दशा में संबंधित ग्राम पंचायत, क्रियान्वयन एजेंसी जिम्मेदार होगी। क्रियान्वयन एजेंसी को कार्य की प्रगति एवं पूर्णता के दौरान प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया जाना होगा।

तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराएं

जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने तकनीकी अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार तय समय सीमा में तकनीकी मानदण्डों को ध्यान में रखकर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

इन ग्राम पंचायतों में होंगे स्वीकृत निर्माण कार्य

जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पड़ुवा में ग्रे वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम एवं सीवर लाइन हेतु 10.61 लाख रुपए, जरवाही में 10 लाख, हिरवारा और केलवारा खुर्द में 12.52 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत रैपुरा में 6.47 लाख रुपए, बड़गांव में 18 लाख 21 हजार रुपए, अमगवां में 10.94 लाख रुपए और हरद्वारा में 9.16 लाख रूपयों की लागत से सीवर लाइन के कार्य कराए जाएंगे।

इसी प्रकार कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत बंजारी में सीवर लाइन हेतु 2.09 लाख,संगवारा में 4.60 लाख, सलैया मोहारी में 6.60 लाख एवं देवसरी इंदौर में 4.17 लाख रुपए की स्वीकृत प्रदान की गई है।

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत उमरिया पान में 6.95 लाख, देवरी बिछिया में 6.01 लाख, भटगवा में 4.62 लाख रूपयों एवं ग्राम पंचायत कनौजा में 7.02 लाख रुपए की लागत से सीवर लाइन के निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

इसी प्रकार जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया में 4.99 लाख रुपए, बहोरीबंद में 18.53 लाख रुपए तेवरी में 24.32 लाख रुपए एवं बचेया में 14.03 लाख की लागत से ग्रेवॉटर सिस्टम एवं सीवर लाइन के कार्य कराए जाएंगे।

Recent Post

🌟सन्नाटा क्यों है भाई🌟 हेमंत काल में क्यों लगा कटनी भाजपा को सन्नाटा फीवर, तो क्या भाई साहब की विदाई का लगा सदमा, न बांटी मिठाई न आतिशबाजी और न आया शुभकामना संदेश, तो क्यों मुंह फुलाए घूम रहे भैया…

🌟सहूलियत वाला पुल🌟 20 गांव के लोगों को जल्द मिलेगी 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर जल्द होगा पुल निर्माण