कलेक्टर एवं एसपी ने राज्यपाल के प्रस्तावित प्रवास की व्यवस्थाओं और तैयारियों का लिया जायजा
कटनी। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने रविवार को स्लीमनाबाद पहुंच कर व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया , एस डी एम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया, सी एम एच ओ डा राज सिंह ठाकुर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शारदा सिंह, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विमल चौरसिया, कार्यपालन यंत्री एन व्ही डी ए सहज श्रीवास्तव, उपसंचालक कृषि डा रामनाथ पटेल, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन व्ही ए सिद्दिकी, अतिरिक्त सीईओ अनुराग मोदी, जनपद पंचायत सीईओ बहोरीबंद और एस डी ओ पी स्लीमनाबाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
