कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने ई.व्ही.एम वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते सहित निर्वाचन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रहीं।

कलेक्टर श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद और चौकस मिले। कलेक्टर श्री यादव ने कर्मचारियों के ड्यूटी रजिस्टर का भी अवलोकन करते हुए उपस्थित  अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों की जांच कर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित