मदद का हवाला देकर चुपचाप बदल लिया एटीएम, कर विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी का कर दिया खाता खाली, पकड़ा गया ठग, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

Oplus_16908288

मदद का हवाला देकर चुपचाप बदल लिया एटीएम, कर विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी का कर दिया खाता खाली, पकड़ा गया ठग, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

कटनी। एटीएम के अंदर मदद के नाम पर एक युवक ने रिटायर्ड कर विभाग के कर्मचारियों के साथ बड़े ही शातिर अंदाज में ठगी को अंजाम दिया आरोपी ने चुपके से उसका एटीएम बदल दिया और बाद में रिटायर्ड कर्मचारियों के एटीएम के सहारे उसका खाता खाली कर दिया। ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने अंत तक गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय में सीताराम द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे वाणिज्य कर विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। गत 01 अगस्त 2025 को वे खिरहनी ओवरब्रिज के नीचे स्थित एसबीआई एटीएम में अपनी पेंशन चेक कर रहे थे। इसी दौरान एटीएम के अंदर एक अज्ञात युवक आया और उनके पीछे खड़ा हो गया। ट्रांजेक्शन के दौरान उसने फरियादी का गुप्त पिन नंबर देख लिया तथा बातचीत में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया। जिसकी जानकारी फरियादी को उस समय नहीं हो सकी।
कुछ दिनों बाद पैसे निकालने पहुंचे फरियादी ने पाया कि उनके पास मौजूद कार्ड किसी अन्य व्यक्ति के नाम का है। बैंक में जानकारी लेने पर पता चला कि उनके खाते से अलग-अलग स्थानों से एटीएम के माध्यम से नकद राशि निकाली जा चुकी है। धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित की शिकायत के आधार पर धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य संकलित किए गए, जिनमें दो संदिग्ध युवक घटना को अंजाम देते दिखाई दिए। फुटेज को आसपास के जिलों में प्रसारित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों के देवेन्द्र नगर, जिला पन्ना निवासी होने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. महेन्द्र जायसवाल एवं उनकी टीम द्वारा संदेहियों की पहचान गोलू उर्फ मोहित बुंदेला एवं शिवा सोनी, दोनों निवासी देवेन्द्र नगर (जिला पन्ना) के रूप में की गई। तकनीकी टीम और मुखबिर की सहायता से आरोपी मोहित उर्फ गोलू बुंदेला को गुनौर, जिला पन्ना से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी शिवा सोनी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी शिवा सोनी वर्तमान में जिला जेल मैहर में अन्य अपराध में निरुद्ध पाया गया। गिरफ्तार आरोपी मोहित उर्फ गोलू बुंदेला को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय ने बताया कि आरोपी खासकर वृद्धजनों को निशाना बनाते हैं। मदद के नाम पर एटीएम के अंदर पहुंचकर उनका गुप्त पिन नंबर देख लेते और फिर कार्ड बदलकर अन्य स्थानों से पैसा निकाल लेते थे। कटनी पुलिस द्वारा लगातार आमजन को साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। एटीएम उपयोग के समय सतर्क रहें, किसी भी व्यक्ति को अपना एटीएम पिन न बताएं। फ्रॉड कॉल से सतर्क रहें, डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय, चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. महेन्द्र जायसवाल, आरक्षक प्रवीण सिंह, विवेक मिश्रा, मंसूर हुसैन तथा साइबर सेल के आरक्षक अमित श्रीपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post