विशेष अभियान में बस स्टैंड पुलिस को मिली दोहरी सफलता, गुम युवती और एक व्यक्ति को सकुशल पहुंचाया घर, परिजनों की लौटाई खुशियां

Oplus_131072

विशेष अभियान में बस स्टैंड पुलिस को मिली दोहरी सफलता, गुम युवती और एक व्यक्ति को सकुशल पहुंचाया घर, परिजनों की लौटाई खुशियां

Oplus_131072

कटनी। विगत 18 अप्रैल 25 को पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा क्राइम मीटिंग के दौरान 20 अप्रैल 25 से 30 अप्रैल 25 तक विशेष अभियान चलाकर गुम बालक बालिका एवं गुम इंसान की दस्तयाबी करने हेतु निर्देश प्रदान किया गया है।

प्राप्त निर्देशों एवं विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली अजय सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक योगेश मिश्रा द्वारा अपनी टीम के माध्यम से गुमशुदा एक 18 वर्षीय युवती जो विगत 5 अप्रैल 25 से अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसको 22 अप्रैल 25 को दस्तयाब किया गया। इसी तरह गत 21 अप्रैल 25 को अपने घर से बिना बताए कहीं चले गए राजेंद्र कुमार पटेल पिता भद्दी पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी कुठला बस्ती को आज 23 अप्रैल 25 को सोहागपुर जिला शहडोल से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, सउनि दीपेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक अनमोल सिंह, सौरभ तिवारी, मनु त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।

Recent Post