बस स्टैंड पुलिस ने की शांति समिति की बैठक, पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील

कटनी। होली एवं रमजान पर्व को देखते हुए कानून व्यवस्था के मद्दे नजर बड़वारा पुलिस लगातार सक्रिय रुख अपनाए हुए हैं। कोतवाली की बस स्टैंड पुलिस के द्वारा आज चौकी परिसर में शांती समित की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय लोगों से पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
बातचीत करते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने बताया कि होली एवं रमजान पर्व को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, सीएसपी ख्याती मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद स्थानीय गणमान्य जनों एवं धर्म प्रेमी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में आम जनता के माध्यम से आपराधिक तत्वों को यह भी संदेश दिया गया है कि यदि होली के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
