दुर्गा पंडाल में घुसी बस, 20 लोग घायल, सिहोरा के समीप हुई घटना, मची अफरातफरी
कटनी/सिहोरा। विजयादशमी के मौके पर मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब कटनी से सिहोरा की ओर जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने दुर्गा पंडाल में जा घुसी। हादसे में लगभग 20 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी संपत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पंडाल में घटना के समय भारी भीड़ मौजूद थी। अचानक तेज आवाज और बस घुसने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
इस हादसे को लेकर मंत्री राकेश सिंह ने चिंता जताते हुए कहा कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान है कि बस चालक का नियंत्रण वाहन से हट जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।
