जल भराव वाले क्षेत्रों से सर्वोच्च प्राथमिकता से करें पानी की निकासी व्यवस्था, बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए बोली महापौर श्रीमती सूरी

जल भराव वाले क्षेत्रों से सर्वोच्च प्राथमिकता से करें पानी की निकासी व्यवस्था, बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए बोली महापौर श्रीमती सूरी

कटनी। अतिवर्षा के दौरान नगर के जिन-जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन रही है, यदि उन स्थानों पर पक्के नाले की व्यवस्था नहीं है तो अस्थाई नाली-नाले बनाकर जल निकासी कराएं। साथ ही जरूरत के मुताबिक पंप लगाकर भी वर्षा जल के निकास की व्यवस्था कराई जाए। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने यह निर्देश शुक्रवार को निगम पार्षदों की मौजूदगी में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सुचारू सफाई व्यवस्था सहित जल निकासी के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी को दिए दिये। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए इसके साथ ही नगर के खुले चेंबरों में ढक्कन लगाने और जलभराव वाले स्थलों के नालों नालियों तथा सीवर लाइन की सफाई कराने पर भी विशेष जोर दिया।
बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, गोविंद चावला, श्रीमती बीना बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदों एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षकों की मौजूदगी रही।
बैठक के प्रारंभ में महापौर श्रीमती सूरी नें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में नगर को मिले उत्कृष्ट स्थान के लिए समस्त पार्षदों सहित अधिकारी कर्मचारियों एवं नागरिकों को बधाई देते हुए आगामी सर्वेक्षण में नगर को 5 स्टार रैंकिंग हेतु निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। महापौर ने बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों से उनके वार्डों की सुचारू सफाई व्यवस्था सहित वार्ड की बसाहटों में जहाँ-जहाँ अतिवर्षा के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित होने वाले स्थानों की जानकारी ली तथा समस्या के निराकरण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए। उन्होंने पार्षदों की शिकायतों एवं सुझावों पर अमल करते हुए जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है उसका निराकरण कराने सहित जलभराव वाले संभावित क्षेत्रों स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था कराने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न बने।
मिले महत्वपूर्ण सुझाव
बैठक के दौरान उपस्थित पार्षदों द्वारा नगर की सुखरू सफाई व्यवस्था एवं जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु निर्माण कार्य के दौरान निकलनें वाले मलमें को सार्वजनिक स्थलों एवं नाले- नालियों पर डालने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही करने, छतों से सार्वजनिक मार्ग पर सीधे गिरने वाले वर्षा जल से सार्वजनिक मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की संभावना के चलते ऐसे भवन मालिकों को नोटिस जारी करनें, मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने, आवारा मवेशियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने सहित रेल्वे क्षेत्र की बस्तियों के नाले- नालियों से सुगम जल निकासी की व्यवस्था हेतु रेलवे के अधिकारियों से पत्राचार कर नालों के ऊपर का अतिक्रमण हटाने, नाले नालियों में सुरक्षा की दृष्टि से जालियां लगाने तथा अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। उक्त सुझावों पर तत्काल अमल करने हेतु महापौर श्रीमती सूरी द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक समाप्ति के पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी पार्षदों से उनके वार्ड की समस्याओं हेतु व्यक्तिगत रूप से मिलकर हल करानें की बात कही जाकर बैठक में उपस्थित होनें के लिए आभार व्यक्त किया गया। वहीं पार्षदों नगर की सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था हेतु सामूहिक बैठक के नवाचार की सराहना की जाकर भविष्य मैं भी इसी तरह की बैठक आयोजित करने की मांग की गई।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post